आज सबसे पहले बात अयोध्या की जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार दीवाली पर बड़े प्लान के साथ तैयार है. 14 साल यूपी की सत्ता सा बाहर रहने वाली बीजेपी की यह पहली दिवाली है, सीएम भी यूपी में हिंदूत्व एजेंडे के सबसे बड़े चेहरे रहे योगी आदित्यनाथ. इसलिए सत्ता के अपने 14 साल के वनवास को भगवान श्रीराम के 14 साल के वनवास से जोड़ा गया है और इस जुड़ाव के साथ आदित्यनाथ अयोध्या में बुधवार वो दीपावली मनाएंगे जिसे त्रेता युग में भगवान श्रीराम के स्वागत में होने वाली दिवाली की फीलिंग दी जा रही है. देखें- खबरदार का ये पूरा शो.