अमृतसर में जोड़ा फाटक रेलवे ट्रैक के पास रावण दहन के दौरान बड़ा रेल हादसा हुआ. जिसमें 50 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है. रावण दहन के दौरान आग ने विकराल रूप लिया और लोग आग से बचने के लिए ट्रैक की तरफ भागे. इस बीच ट्रैक पर ट्रेन आ गई जिसकी चपेट में आकर लोगों की मौत हुई.
Several people killed after a train ran into crowds at Joda Phatak crossing in Amritsar, Punjab.