वक्त है हर खबर से आपको खबरदार करने का। देश तेजी से नक्सल मुक्त भारत की तरफ कदम बढ़ा रहा है. 31 मार्च की डेडलाइन गृहमंत्री ने दे रखी है. सुरक्षाबल मुस्तैदी से जल, जंगल, जमीन की देश के भीतर रक्षा करने मे जुटे हैं. आज एक राज्य से बहुत अच्छी खबर आई है. साथ ही क्रिसमस के दिन जिसे बड़ा दिन भी कहा जाता है. देश की सुरक्षा से जुड़ी तीन बड़ी खबरें आपको गर्व से भर देंगी. देखें खबरदार.