नौकरी में आ रही बाधा को कैसे दूर करें? 'करिश्मा किस्मत का' में जानें लव, लक और मनी टिप्स. अगर आपकी नौकरी में बाधा आ रही है या फिर नौकरी मिल नहीं रही है, तो सोमवार को एक मुट्ठी फिटकरी को तवे पर हल्का गर्म करके सिर से पांव तक सात बार घुमाएं. फिर इसके बाद इस फिटकरी को किसी नाली में फेंक दें. इससे जितनी भी बधाएं और नकारात्मक एनर्जी दूर हो जाएगी. इसके लिए किसी मंत्र को पढ़ने की भी जरूरत नहीं है. इससे नौकरी में आ रही बाधा खत्म हो जाएगी. इसके अलावा राशिफल जानने के लिए देखिए पूरा वीडियो...