अपनी गायकी के लिए एक अलग मुकाम हासिल करने वाले मोहम्मद रफी का जन्म 24 दिसंबर 1924 को अमृतसर के पास कोटला सुल्तान सिंह में हुआ था. गुजरे जमाने के सबसे लोकप्रिय गायकों में शामिल रफी ने बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने दिए.
बीते जमाने के कई कलाकारों ने तो रफी के गानों से ही बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई. शमी कपूर तो उनके इतने बड़े दीवाने थे कि शमी ने एक बार कहा था, रफी को गाते हुए सुन लो एक्टिंग खुद आ जाएगी.