SIR पर सबसे बड़ी लड़ाई उत्तर प्रदेश में होने के पूरे आसार नजर आने लगे हैं. करीब 2 करोड़ 89 लाख मतदाताओं के नाम कटने के संकेत हैं. गौरतलब है कि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 4 करोड़ वोटर कटने की आशंका जतायी थी. इस बीच जब SIR प्रक्रिया की तारीखें आगे बढ़ीं तो अब सामने आ रहे इसी 2 करोड़ 89 लाख के आंकड़े पर हंगामा हो रहा है. SIR, बीते कुछ महीनों में विपक्ष का सबसे बड़ा मुद्दा बना है. देखें हल्ला बोल.