नागरिकता कानून(CAA) के खिलाफ लखनऊ के प्रदर्शन में शामिल 18 महिलाओं के खिलाफ FIR दर्ज करके पुलिस ने तो बता दिया है कि वो इसका और विस्तार नहीं चाहती है. हालांकि बवाल इसलिए भी ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों पर भी केस दर्ज हो चुका है. इन सबके बीच गृह मंत्री अमित शाह ने लखनऊ में ही बयान दे दिया है कि कोई चाहे कितना भी विरोध कर ले, CAA वापस नहीं होगा. हल्ला बोल में बात करेंगे कि CAA के विरोध पर FIR का 'फंदा', क्या प्रदर्शन पड़ेगा मंदा?