बीती रात दिल्ली में मानो जंग की रात थी. एक ओर हाई कोर्ट के आदेश से डिमोलिशन करने आई टीम थी, तो दूसरी ओर उपद्रवी. दिल्ली के तुर्कमान गेट के पास बनी फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास कल बड़े पैमाने पर हिंसा की गई. सामने आए वीडियोज में साफ दिख रहा है कि पुलिस और डिमोलिशन टीम पर पथराव किया गया. सवाल है कि क्या ये भीड़ महज संयोग हो सकती है, या जानबूझकर दिल्ली का माहौल बिगाड़ने का प्रयोग है?