उत्तर प्रदेश में 26 सितंबर को बरेली में हुई हिंसा के बाद सरकार ने कड़ा रुख अपनाया, जिसके बाद अपराधियों के खिलाफ बुलडोजर कार्रवाई शुरू हुई. सरकार ने ऐसी सजा और इलाज की बात कही जो पीढ़ियों तक याद रखी जाएगी. बरेली हिंसा से पहले उन्नाव और कानपुर में भी विरोध प्रदर्शन और हिंसा की खबरें सामने आई थीं. बरेली में मौलाना के करीबियों पर बुलडोजर चलने के बाद 'बुलडोजर जस्टिस' की वैधता पर बहस छिड़ गई, जिस पर विपक्ष और सुप्रीम कोर्ट ने सवाल उठाए.