बिहार में आगामी चुनावों से पहले राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के बाद 47 लाख मतदाताओं के नाम हटाए जाने पर विपक्ष ने 'वोट चोरी' का आरोप लगाया है. सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत 1 करोड़ महिलाओं के खातों में 10,000 रुपये हस्तांतरित किए हैं, जबकि प्रधानमंत्री ने युवाओं के साथ वर्चुअल संवाद कर 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की योजनाएं शुरू की हैं. विपक्ष इन योजनाओं को चुनाव से पहले सरकारी खजाने का दुरुपयोग बता रहा है और बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा राज्य पर बढ़ते कर्ज को मुख्य मुद्दा बना रहा है.