नीट की परीक्षा को लेकर पहले से विवाद था. इस बीच 18 जून को परीक्षा लेने वाली एजेंसी NTA ने नेट परीक्षा ली- लेकिन परीक्षा होते ही गृह मंत्रालय को गड़बड़ी की आशंका हुई और सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी. अब दोनों परीक्षाओं में धांधलियों का आरोप लगाकर विपक्ष ने मोर्चा खोल दिय़ा है. सरकार पर हमला हो रहा है. ऐसे में सवाल यह कि NEET परीक्षा को लेकर सरकार कोई फैसला क्यों नहीं ले पा रही? NEET से NET तक, धांधली में क्या सब सेट है? देखें हल्ला बोल.