अहमदाबाद में नवरात्रि की तैयारी जोर-शोर से जारी है. खूबसूरत रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में गरबा प्रेमी पूरे जोश से गरबा नृत्य के रिहर्सल में जुटे हैं. नवरात्रि के दौरान पूरे 9 दिनों तक पूरे गुजरात के पंडालों में धूम रहने वाली है, जिसकी शानदार झलक अभी से दिखाई देने लगी है. देखें गुजरात आजतक.