दिल्ली में तेज आंधी और बारिश से चार लोगों की जान चली गई. दिल्ली में सरकार बदल चुकी है लेकिन बारिश के बाद की वही कहानी है. सीएम रेखा गुप्ता मौके पर हैं और बीजेपी का कहना है कि AAP का कचरा समेटने में वक्त लगेगा तो AAP पूछ रही कि बीजेपी ने क्या बदला. देखें 'एक और एक ग्यारह.'