सावन का महीना है और इस पावन महीने में चारों ओर भोले की बम बम हो रही है. लेकिन आज हम महादेव के बारे में नहीं ...उनके पुत्र श्री गणेश की महिमा समझाने वाले हैं. आज हम आपको भगवान गणेश के अद्भुत यंत्र ...श्रीगणेश यंत्र की चमत्कारी शक्तियों से परिचित कराने वाले हैं. बड़ा ही दिव्य और अद्वितीय शक्तियों वाला है गणपति का ये यंत्र....तो आइए जानते हैं कि इस परमशक्तिशाली यंत्र के प्रयोग से कैसे आएगी आपके जीवन में शुभता...संपन्नता और समृद्धि.