धन की चाहत भला किसे नहीं होती? कौन नहीं चाहता कि मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहे? लेकिन धन, वैभव, संपन्नता ये सभी के भाग्य में ऐसे ही नहीं आ जाते. मां लक्ष्मी अगर खुश हों तो माला माल कर देती हैं और अगर रूठ जाएं तो गरीबी और मुसीबत का सैलाब आ जाता है. तो अगर आप भी धनवान और वैभवशाली बनना चाहते हैं तो देखें धर्म के इस एपिसोड में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने का उपाय.