कंगना रनौत मुंबई से मनाली तो पहुंच गईं, मगर महाराष्ट्र सरकार से उनका युद्ध लगातार जारी है. मनाली पहुंचते ही कंगना ने उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला है. कंगना लगातार हमलावर हैं तो शिवसेना भी कंगना के हर वार पर पलटवार कर रही है. 5 दिनों तक मुंबई में रहकर महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ हुंकार, प्रतिकार और ललकार कर कंगना वापस मनाली लौट गईं. कंगना अपने घर से एयरपोर्ट के लिए निकलीं तो वाई श्रेणी की सुरक्षा घेरे के साथ मुंबई पुलिस के जवान भी उनकी सुरक्षा में तैनात दिखे. लेकिन उन पर सियासत जारी है. देखिए देशतक, अंजना ओम कश्यप के साथ.