18 नवंबर को पुणे में एक तेज रफ्तार टैंपो चालक पहले एक बाइक, फिर एक कार, और आखिर में एक स्कूटी सवार को जोरदार कट्टर मारता हुए निकल जाता है. 13 नवंबर को चेन्नई में बेकाबू कार मौत बनकर राहगीरों पर टूट पड़ती है. 22 नवंबर को लखनऊ में बच्चे को एक बेकाबू SUV ने रौंदा दिया. ऐसे में सवाल यह कि बेकाबू रफ्तार पर कब लगाम लगेगी.