देश के चुनाव में दो चरण बीत चुकेहैं और तब कांग्रेस के भीतर रण छोड़ने का अलग ही चरण चल रहा है. ताजा मामला मध्य प्रदेश की बड़ी लोकसभा सीट इंदौर का है. कांग्रेस प्रत्याशी ने आज नामांकन वापसी के आखिरी दिन खुद ही अपना पर्चा वापस लेकर कांग्रेस को स्वच्छता में टॉप रहने वाले शहर इंदौर से चुनाव में साफ कर दिया.