बिहार चुनाव में मतदान से पहले महागठबंधन में आंतरिक कलह सामने आई है. पप्पू यादव ने कांग्रेस पर 'नाशक' और 'सर्वनाशक' होने का आरोप लगाया है. 243 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में महागठबंधन ने 254 उम्मीदवार उतारे हैं, जिससे लगभग 12 सीटों पर आरजेडी और कांग्रेस सहित सहयोगी दल आमने-सामने हैं. सीट बंटवारे से नाराज हेमंत सोरेन की पार्टी जेएमएम ने बिहार में चुनाव न लड़ने का फैसला किया.