महाराष्ट्र में बुधवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. बीजेपी के विधायक दल के नेता का चुनाव होगा. फिर गुरुवार को शपथ ग्रहण. तब पता चलेगा कि राजनीति के अतृप्त अध्याय में किसकी सियासी आकांक्षाएं पूरी होने जा रही हैं? वहीं, इस बीच नितिन गड़करी ने कहा है कि राजनीति अतृप्त आत्माओं का महासागर है. यहां हर व्यक्ति दुखी है. सबको अपने पद से ऊंचे पद की लालसा है.