एक दिन अचानक अतुल सुभाष नाम के AI इंजीनियर की मौत से समाज की नींद टूटती है. जिन्होंने मरने से वीडियो में कहा और चिट्ठी में लिखा कि "मेरे ही टैक्स के पैसे से ये अदालत, ये पुलिस और पूरा सिस्टम मुझे और मेरे परिवार और मेरे जैसे और भी लोगों को परेशान करेगा. और मैं ही नहीं रहूंगा तो ना तो पैसा होगा और न ही मेरे माता-पिता,भाई को परेशान करने की कोई वजह होगी. इस मामले ने सिस्टम के सामने कई सवाल खड़े कर दिए हैं.