दिल्ली में आत्मघाती हमले के 16 दिन बाद भी, पुलिस, एजेंसियों और सिस्टम की नींद क्यों नहीं टूटी है? 10 नवंबर को दिल्ली में कार ब्लास्ट हुआ, 15 लोग मारे गए. लेकिन हमारे देश का सिस्टम ऐसी कुंभकर्ण वाली नींद में सोया है कि, पता नहीं कब जागेगा? फिदायीन धमाके के बाद भी कोई, सबक सीखने को तैयार नहीं है. इसका सच आजतक आपको आज ऑपरेशन बारूद के जरिए दिखाने जा रहा है.