CAA के हंगामे में हर दिन कोई नया हंगामा सामने आता है और अब इस पर जोर-शोर से हिंदू-मुसलमान की राजनीति शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने आज कांग्रेस को मुस्लिम नेशनल कांग्रेस कह दिया है और हिंदुओं को अपमानित करने का आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस के नेता अशोक चव्हाण के उस बयान को आधार बनाया, जिसमें चव्हाण ने CAA का विरोध कर रहे मुसलमानों के सामने कहा था कि बीजेपी को रोकने के लिए मुसलमानों से पूछकर महाराष्ट्र की सरकार में कांग्रेस शामिल हुई. इस सबके बीच आज सुप्रीम कोर्ट में CAA की याचिकाओं पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने से तो इनकार किया लेकिन 4 हफ्तों में केंद्र को नोटिस देकर जवाब मांगा है. दंगल में देखिए पूरी बहस.