हम अपने ग्रहों को शांत करने के लिए कई रत्न धारण करते हैं. इसमें पीला पुखराज भी शामिल हैं. लेकिन अगर लग्न के अनुसार रत्नों का धारण न किया जाए, तो इसका बुरा प्रभाव पड़ सकता है. चाल चक्र में लग्न अनुसार जानें पीले पुखराज का असर.