चाल चक्र में आज आपको बताएंगे कि आपकी राशि और जीवन पर सफेद रंग का आपके जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है. मेष राशी वालों के लिए सफेद रंग इनके लिए एक वरदान की तरह है. इनके लिए सफेद रंग उत्तम परिणाम देता है. जब भी जीवन में स्थाईत्व की समस्या हो सफेद रंग का प्रयोग बढ़ा देना चाहिए. साथ ही जानिए राशियों का हाल.
Know the significance of white color on your zodiac sign and its impact in your life. Also, know what stars have in store for you from astrologer Shailendra Pandey.