राजस्थान में मंगलवार को एक युवक की हत्या कर दी गई और एक बार फिर दोनों समुदाय आमने-सामने आ गए. अब सवाल ये कि आखिर राजस्थान में शहर दर शहर सांप्रदायिक हिंसा का जहर क्यों फैल रहा है? कहीं इसका कनेक्शन करीब आते विधानसभा चुनावों से तो नहीं है. इसी मुद्दे पर आजतक के दर्शकों ने अंजना ओम कश्यप के साथ एंकर चैट में पूछ सवाल और रखी अपनी राय.