यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का ये बयान देखकर बाजार से दाल खरीदने वाले हर शख्स को हैरानी जरूर हुई होगी. शाही ने दाल की जो कीमतें बताईं वो दाम कुछ साल पहले की हैं. देश के एक बड़े राज्य के कृषि मंत्री के इस हालिया बयान ने एक बार फिर देश में दाल की कीमतों को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया है. इससे पहले हम मंत्री से जुड़ा विवाद समझें, आइए समझते हैं कि दाल एक आम भारतीय की थाली के लिए कितना जरूरी है.