द रॉक ड्वेन जॉनसन की WWE रॉ में धमाकेदार वापसी हुई है. फैंस उनकी इस वापसी से काफी खुश दिखाई दिए. रॉक की वापसी के बाद इस बात का अंदेशा लगाया जा रहा है कि रोमन रेंस के साथ उनकी फाइट हो सकती है. मंडे नाइट रॉ में द रॉक ने फाइट में भारतीय पहलवान जिंदर महल को चित कर दिया.