Artificial intelligence का इस्तेमाल कर दुनिया भर की टेक कंपनीज ऐसे-ऐसे रोबोट्स तैयार कर रही है, जो बिलकुल ह्यूमन्स की तरह काम कर रहे हैं. इसी बीच जानी मानी टेक कंपनी गूगल ने ऐसे रोबोट्स तैयार किए हैं जो फुटबॅाल खेल सकते हैं और तो और अपनी डायनमिक स्किल्स के जरिए प्रोफेशनल खिलाड़ियों को भी मात दे सकते हैं. आइये नजर डालते हैं इस इंटरेस्टिंक स्टोरी पर.