पहलगाम हमले के 11 दिन हो गए हैं. भारत एक्शन पर एक्शन ले रहा है. अपनी तैयारियों को अंजाम दे रहा है. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि पहलगाम का बदला चुन-चुन कर लिया जाएगा. तैयारी की झलक आज गंगा एक्सप्रेस-वे पर भी दिखेगी. जहां आधुनिक राफेल-सुखोई-जगुआर लड़ाकू गरजेंगे. देखें 'आज सुबह.'