पीडीपी चीफ महबूबा मुुफ्ती पर बापू के नाम पर झूठ फैलाने का आरोप लगा है. आरोप है कि बगैर फैक्ट चेक के महबूबा ने बापू के भजन को लेकर झूठे दावे किए. जम्मू कश्मीर में महात्मा गांधी की 153 जयंती के मौके पर स्कूलों में 2 अक्टूबर तक कई कार्यक्रम चल रहे हैं. इसी सिलसिले में 13 सितंबर को स्कूलों में रघुपति राघव राजा राम भजन गाया जाना था. इसी भजन का एक हिस्सा सोशल मीडिया पर जारी कर महहूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि मु्स्लिम बच्चों से हिन्दू भजन गवाया जा रहा है.
Peoples Democratic Party president Mehbooba Mufti on Monday tweeted a sharp attack at the Jammu and Kashmir administration. Watch this video to know more.