7 मई को देश में जो मॉक ड्रिल होगी वो आम तौर पर होने वाली मॉक ड्रिल से बिल्कुल अलग होगी. जंग का सायरन बजेगा और फिर लोगों को बताया-समझाया जाएगा कि जंग जैसे हालात में कैसे खुद को बचाना है. भारत अपनी पूरी तैयारी को परखेगा. देखें 'आज सुबह.'