देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का कहर जारी है. हिमाचल में जिंदगी पर सैलाबी खतरा बेहिसाब बढ़ा है. हिमाचल का मंडी तो डरने लगा है. 2023 वाली तबाही का खौफ मंडरा रहा है क्योंकि वहां एक बार फिर व्यास नदी में जबरदस्त उफान दिख रहा है. व्यास नदी का जलस्तर बेहिसाब बढ़ा है. देखें 'आज सुबह'.