यूपी के हाथरस में हुए हादसे से लोग सन्न हैं. सत्संग में भगदड़ से 121 लोगों की जान चली गई. भोले बाबा के चरणों की धूल के लिए श्रद्धालु ऐसे उमड़े की एक के ऊपर एक गिरते चले गए. गर्मी-उमस और संकरे रास्ते में कई बेहोश हो गए. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. देखें 'आज सुबह'.