पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के भरतपुर पंचायत क्षेत्र में टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गये. दोनों तरफ से जमकर बमबाजी हुई. पुलिस के मुताबिक कई घंटे तक दोनों तरफ से बम फेंके गए. आधी रात को शुरू हुआ धमाकों का सिलसिला भारी पुलिस बल के पहुंचने तक जारी रहा. बम फेंके जाने की तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें चारों तरफ धुआं ही धुआं नज़र आ रहा है.
Two factions of TMC clashed with each other in Bharatpur Panchayat area of Murshidabad, West Bengal. There was heavy bombardment from both sides.