गुजरात से हिमाचल प्रदेश, राजस्थान से जम्मू कश्मीर तक मूसलाधार आफत बरसी है. मॉनसून के शुरुआती सीजन में ही इतनी बारिश हो गई कि त्राहिमाम मच गया है. हिमाचल प्रदेश में फ्लैश फ्लड में मरने वालों की संख्या 5 पहुंच चुकी है. अकोला,जूनागढ़, छोटा उदयपुर, नवसारी, हनुमानगढ़, मनाली, बूंदी, डोडा.. हर जगह पानी का कोहराम है. देखें '9 बज गए'.