हाथरस भगदड़ हादसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे हैं. राहुल गांधी अलीगढ़ में मृतक मुन्नी देवी और आशा देवी के परिजनों से मिले. मुन्नी देवी और आशा देवी की भगदड़ में मौत हुई थी. राहुल ने घायल माया देवी के परिवारवालों से भी मुलाकात की. देखें '9 बज गए'.