देश के कई हिस्सों में भारी बारिश और बाढ़ का कहर जारी है. दिल्ली में यमुना नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है, जिससे यमुना बाजार जैसे निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं, पंजाब 1988 के बाद की सबसे भीषण बाढ़ का सामना कर रहा है, जहां 12 जिले प्रभावित हैं, 1500 से अधिक गांव जलमग्न हैं और लगभग 1.5 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हो गई है.