महातूफान बिपरजॉय का खतरा पल-पल करीब आता जा रहा है. आज शाम बिपरजॉय तूफान गुजरात के जखाऊ पोर्ट से टकराने वाला है. लेकिन इससे पहले ही मांडवी समेत गुजरात के कई इलाकों में बारिश शुरू हो चुकी है. समंदर में तेज लहरें उठ रही हैं. मौसम विभाग की मानें ये तूफान काफी शक्तिशाली है और इससे भारी विनाश मच सकता है. देखें 9 बज गए.
The threat of super cyclone Biparjoy is getting closer every moment. It is going to hit Gujarat's Jakhau port this evening. But before this, rain has already started in many areas of Gujarat. Watch 9 Baj Gaye.