इराक में बवाल मचा है. अति सुरक्षित माना जाना वाला ग्रीन जोन इलाका, जहां संसद भवन, तमाम सरकारी इमारतें और दूतावास हैं, रणभूमि में तब्दील हो चुका है. अब तक बीस लोगों की मौत हो चुकी है. हालात को देखते हुए पूरे इराक में कर्फ्यू लगा दिया गया है. ये बवाल मचा है, शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल सदर के राजनीति छोड़ने के ऐलान से. मौलाना के संन्यास से नाराज उनके समर्थक सड़कों पर उतर आए और ग्रीन जोन में घुस गए. वहां सुरक्षा बल और मौलाना समर्थकों में जमकर झड़प हुई.