Tejas से Ganapath तक, इस महीने इन फिल्मों की बॉक्स ऑफिस पर अग्नि परीक्षा

दो साल की बर्बादी और बेकरारी के बाद बॉलीवुड के अच्छे दिन लौट आए हैं. एक के बाद एक फिल्में सुपर हिट हो रही हैं. शाहरुख खान ने तो इस साल धमाल ही कर दिया है. पहले 'पठान' और अब 'जवान' के जरिए उन्होंने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. अक्टूबर में करीब एक दर्जन फिल्में रिलीज होने वाली हैं. आइए उनके बारे में जानते हैं.

Advertisement
करीब दो साल तक बदहाली का शिकार रही इस इंडस्ट्री के बुरे दिन खत्म हो चुके हैं. करीब दो साल तक बदहाली का शिकार रही इस इंडस्ट्री के बुरे दिन खत्म हो चुके हैं.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 11:24 AM IST

हिंदी फिल्म इंडस्ट्री अपने सुनहरे दौर से गुजर रही है. करीब दो साल तक बदहाली का शिकार रही इस इंडस्ट्री के बुरे दिन खत्म हो चुके हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक फिल्में सुपरहिट हो रही हैं. बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान ने तो कमाल ही कर दिया है. चार साल तक रूपहले पर्दे से ओझल रहने वाले शाहरुख की जोरदार वापसी हुई है. इस साल के शुरू में ही उनकी फिल्म 'पठान' ब्लॉकबस्टर रही है. इस फिल्म ने 1050 करोड़ रुपए का कलेक्शन करके इतिहास रच दिया था. पिछले महीने सितंबर में रिलीज हुई उनकी दूसरी फिल्म 'जवान' ने अब 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस फिल्म ने अभी तक वर्ल्डवाइड 1068 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. 

Advertisement

फिल्म 'जवान' के अलावा सितंबर में विक्की कौशल की 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', विवेक अग्निहोत्री की द वैक्सीन वॉर, ऋचा चड्ढा, वरुण शर्मा, पंकज त्रिपाठी की फिल्म 'फुकरे 3' और कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' रिलीज हुई है. इनमें 'फुकरे 3' का बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहतर है. इस फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन तक 43.30 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. करीब 40 करोड़ रुपए की लागत में बनी इस फिल्म ने अपना बजट निकाल लिया है. फिल्म की कमाई की रफ्तार देखकर कहा जा सकता है कि ये 100 करोड़ क्लब में पहुंच सकती है. इस तरह बॉलीवुड ने केवल सितंबर में करीब 1500 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है. इसमें 'गदर 2' की कमाई भी शामिल है.

आइए अक्टूबर में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे में जानते हैं...

Advertisement

1. दोनों (Dono)

रिलीज डेट- 5 अक्टूबर
स्टारकास्ट- राजवीर देओल और पलोमा ढिल्लों 
डायरेक्टर- अवनीश बड़जात्या
बजट- 20 करोड़ रुपए

2. थैंक यू फॉर कमिंग (Thank You For Coming)

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
स्टारकास्ट- भूमि पडनेकर, शहनाज गिल, डॉली सिंह, कुशा कपिला, शिबानी बेदी, करन कुंद्रा
डायरेक्टर- करण भूलानी
बजट- 40 करोड़ रुपए

3. मिशन रानीगंज (Mission Raniganj) 

रिलीज डेट- 6 अक्टूबर
स्टारकास्ट- अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, पवन मल्होत्रा, रवि किशन
डायरेक्टर- टीनू सुरेश देसाई
बजट- 150 करोड़ रुपए

4. तेजस (Tejas) 

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
स्टारकास्ट- कंगना रनौत, अंशुल चौहान और वरुण मित्रा
डायरेक्टर- सर्वेश मेवारा
बजट- 40 करोड़ रुपए

5. गणपत (Ganapath) 

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
स्टारकास्ट- टाइगर श्रॉफ, कृति सैनन और अमिताभ बच्चन
डायरेक्टर- विकास बहल
बजट- 200 करोड़ रुपए

6. यारियां 2 (Yaariyan 2) 

रिलीज डेट- 20 अक्टूबर
स्टारकास्ट- दिव्या खोसला कुमार, यश दासगुप्ता, मिजान जाफरी, प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी
डायरेक्टर- राधिका राव और विनय सप्रू
बजट- 20 करोड़ रुपए

7. आंख मिचौली (Aankh Micholi) 

रिलीज डेट- 27 अक्टूबर
स्टारकास्ट- मृणाल ठाकुर, परेश रावल, अभिषेक बनर्जी, दिव्या दत्ता, शरमन जोशी और अभिमन्यु दसानी
डायरेक्टर- उमेश शुक्ला
बजट- 35 करोड़ रुपए

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement