ओडिशा के जाजपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक महिला के साथ दो युवकों ने जंगल में गैंगरेप किया. बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार को बैरी थाना क्षेत्र के भालुखाई जंगल के पास हुई, जब महिला अपने गांव के पास बकरी चरा रही थी.
जानकारी के मुताबिक, महिला जैसे ही जंगल के भीतर पहुंची, वहां पहले से मौजूद दो स्थानीय युवकों ने उसे रोका और जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया. घटना के बाद महिला किसी तरह वहां से निकली और हिम्मत जुटाकर थाने पहुंची.
बकरी चरा रही महिला के साथ गैंगरेप
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की और पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान भजामन भोई और सुनंदा पिहू के रूप में हुई है. दोनों आरोपी पीड़िता के ही इलाके के रहने वाले हैं.
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की धाराओं में केस दर्ज किया गया है और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. वहीं, गांव में इस घटना को लेकर गुस्सा है और ग्रामीणों ने कड़ी सजा की मांग की है. घटना के बाद से पीड़िता काफी डरी हुई है.
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों और पीड़िता को आश्वासन दिया है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और दोषियों को सजा दिलाई जाएगी. साथ ही पीड़िता को पूरी सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा भी दिया गया है.
अजय कुमार नाथ