ओडिशा में 7 मई से एक सप्ताह तक मॉक ड्रिल, पूरे राज्य में बजेंगे सायरन, इन 12 जिलों में होगा अभ्यास

7 मई से ओडिशा में एक सप्ताह तक मॉक ड्रिल चलाई जाएगी, जिसमें 12 जिलों में हवाई हमले जैसे आपातकालीन हालात की तैयारी की जाएगी. ड्रिल के दौरान सायरन बजाकर लोगों को सतर्क किया जाएगा. यह अभ्यास राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर किया जा रहा है, जिससे नागरिकों की सतर्कता और आपदा प्रतिक्रिया मजबूत हो सके.

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो. प्रतीकात्मक फोटो.

अजय कुमार नाथ

  • भुवनेश्वर,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:03 PM IST

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है. इस कड़ी में भारत सरकार ने पूरे देश में बड़े पैमाने पर मॉक ड्रिल शुरू करने का निर्णय लिया है, जो 7 मई से प्रारंभ हो रही है. इस अभ्यास का उद्देश्य नागरिकों को आपातकालीन परिस्थितियों, विशेषकर हवाई हमलों के खतरे से निपटने के लिए तैयार करना है.

Advertisement

इसको लेकरल ही ओडिशा राज्य में यह मॉक ड्रिल एक सप्ताह तक चरणबद्ध तरीके से चलाई जाएगी. इसकी शुरुआत बुधवार को शाम 4 बजे सायरन बजाकर की जाएगी, जो लगभग पांच मिनट तक बजेगा. यह सायरन नागरिकों को ड्रिल की शुरुआत की जानकारी देगा. ड्रिल पूर्ण होने के बाद एक और सायरन बजाया जाएगा, जिससे लोगों को अभ्यास समाप्त होने की सूचना मिलेगी.

यह भी पढ़ें: क्या होते हैं नागरिक सुरक्षा जिले, क्यों बजाए जाते हैं सायरन... भारत में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल से जुड़े सभी सवालों के जवाब

ओडिशा अग्निशमन सेवा के महानिदेशक सुधांशु सारंगी ने बताया कि ड्रिल का संचालन आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों, अग्निशमन सेवाओं और अन्य प्रमुख एजेंसियों के समन्वय से किया जा रहा है. मॉक ड्रिल का पहला चरण तटीय जिलों और शहरी क्षेत्रों में केंद्रित रहेगा.

Advertisement

इन 12 जिलों में होगा अभ्यास

ड्रिल के लिए जिन 12 जिलों को चिह्नित किया गया है, उनमें अनुगुल, खोरधा, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, गंजाम, जगतसिंहपुर, ढेंकनाल, पुरी, कोरापुट और सुंदरगढ़ शामिल हैं. इन जिलों में सुरक्षा और आपदा प्रतिक्रिया एजेंसियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की गई है. यह व्यापक मॉक ड्रिल न केवल सुरक्षा एजेंसियों की प्रतिक्रिया क्षमताओं को मजबूत करेगी, बल्कि आम नागरिकों को भी आपातकालीन स्थिति में सतर्क और तैयार रहने का अभ्यास कराएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement