भुवनेश्वर के चंद्रशेखरपुर इलाके में एक बार में तोड़फोड़ और सुरक्षा गार्ड को गोली मारने के मामले में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना रविवार देर रात करीब 2 बजे उस समय हुई जब बार बंद हो रहा था और सुरक्षा गार्ड ने वहां मौजूद युवकों से बाहर जाने को कहा. पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने बताया कि गार्ड की बात से नाराज युवकों ने बार पर पथराव किया, जिससे शीशे टूट गए. इसके बाद कुछ युवक बाहर रुके रहे, जबकि बाकी और लोगों को बुलाने चले गए. सुबह करीब 4 बजे जब सुरक्षा गार्ड सुर्यकांत प्रधान (34) बाहर आया, तो उसे पीटा गया और गोली मार दी गई. गोली उसके दाहिने पैर में लगी.
यह भी पढ़ें: भुवनेश्वर की KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत पाई गई नेपाली छात्रा, 3 महीने में ऐसी दूसरी घटना
घायल गार्ड को तत्काल एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है. घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस की कई टीमों ने पुरी, ढेंकनाल, अंगुल, कटक और खुरदा में छापेमारी कर आरोपियों को गिरफ्तार किया. मुख्य आरोपी के पास से एक अमेरिकी निर्मित 7.65 एमएम की पिस्टल भी बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है.
aajtak.in