सतना रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ यात्रियों की भारी भीड़ के कारण अफरा-तफरी मच गई. ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों ने धक्का-मुक्की की, जिससे एक महिला यात्री बेहोश हो गई. कई यात्रियों ने बताया कि भीड़ इतनी ज्यादा थी कि कन्फर्म टिकट होने के बावजूद वे अपनी बोगी में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे. सुरक्षा जवान भीड़ नियंत्रण के लिए लगातार प्रयासरत रहे, लेकिन स्थिति काबू से बाहर हो गई. यह स्थिति केवल सतना में ही नहीं, बल्कि कई अन्य शहरों में भी देखी गई.