मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में एक सरकारी स्कूल के शिक्षक जबूर अहमद तड़वी द्वारा कथित तौर पर हिंदू छात्राओं को नमाज़ सिखाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. अभिभावकों का कहना है कि 'उनकी मासूम बच्चियों का ब्रेन वॉश किया जा रहा था.' यह घटना दीपावली की छुट्टियों के दौरान सामने आई जब पांचवीं कक्षा की छात्राओं ने घर पर स्कूल में सिखाई गई गतिविधियों को दोहराया, जिसमें नमाज़ पढ़ने जैसी क्रियाएं शामिल थीं.