मंदसौर के दरबार में बाबा बागेश्वर हर बार की तरह मुस्कुरा तो रहे थे लेकिन कुछ बातों को लेकर उनकी चिंता छलक उठी. बाबा ने भक्तों को आग्रह किया कि कई फर्जी सेवादार फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल कर रहे हैं. बाबा ने मंदसौर में ये भी ऐलान किया कि वो 15 जून से 5 दिन के एकांतवास पर जा रहे हैं.
The Divya Darbar of Baba Bageshwar at Mandsaur in Madhya Pradesh has been completed. During his divya darbar he announced that he is going for ekantwas for 5 days.