मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बाणगंगा इलाके में हिंदू परिवारों के पलायन का दावा किया जा रहा है. स्थानीय हिंदू परिवारों का आरोप है कि दूसरे समुदाय के अराजक तत्व उन्हें परेशान कर रहे हैं. इसके कारण वे इलाका छोड़कर जाने को मजबूर हैं. इस मामले को लेकर बजरंग दल और अन्य हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया. विरोध प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया.