'लौकी का जूस' पीने के बाद गई युवक की जान! परिजन बोले- 'Youtube Video देखकर बनाया था'

इंदौर में लौकी का जूस पीने कारण युवक की जान चली गई. परिजनों ने कहा कि लौकी जूस पीने के बाद ही उसकी तबीयत अचानक ही बहुत ज्यादा बिगड़ गई थी. इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. मामले में पुलिस का कहना है कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने पर ही सच्चाई का पता चलेगा.

Advertisement

धर्मेंद्र कुमार शर्मा

  • इंदौर,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में युवक ने लौकी का जूस पीया. इसके बाद उसे उल्टी-दस्त होने लगे. बाद में उसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उसके हाथ में दर्द हो रहा था. फिर वो बाजार गया और लौकी खरीद कर लाया.

यूट्यूब वीडियो देखकर उसने घर पर ही लौकी जूस तैयार किया और पीकर लेट गया था. बाद में उसकी तबीयत खराब हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र करौली नाम का युवक इंदौर के विजयनगर थाना क्षेत्र की स्वर्णिम बाग कॉलोनी में रहता था. पेशे से वो ड्राइविंग का काम करता था. 

उसके परिजनों ने बताया, ''बुधवार सुबह उसे बाएं हाथ में तेज दर्द शुरू हुआ. इसके बाद वो बाजार गया और वहां से लौकी खरीद कर लाया. घर आने के बाद धर्मेंद्र ने यूट्यूब पर लौकी का जूस बनाने की विधि देखी. जूस तैयार होने के बाद उसने पीया और जाकर लेट गया.''

फिर शुरू हो गए उल्टी-दस्त

मृतक धर्मेंद्र के भाई मनीष ने आगे बताया, ''लेटने के बाद धर्मेंद्र को उल्टी-दस्त होने शुरू हो गए. फिर बहुत ही ज्यादा तबीयत बिगड़ने लगी. हम उसे पास के ही अस्पताल में लेकर पहुंचे. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया."

पुलिस ने कही ये बात

युवक की मौत के बाद अस्पताल ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. परिजनों ने पुलिस को मामले से अवगत कराया. डीसीपी विजयनगर संपत उपाध्याय ने कहा कि लौकी जूस पीने के युवक की तबीयत बिगड़ी थी और उसकी मौत हो गई. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement