बैतूल में बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही महिला स्वास्थ्यकर्मी को ट्रक ने कुचला, मौके पर मौत, घटना CCTV में कैद

बैतूल जिले में शुक्रवार को एक सीमेंट से भरे ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचल दिया. मृतका स्मिता गंगारे चिचोली स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत थीं और अपने बेटे को स्कूल छोड़ने जा रही थीं. हादसे में महिला की मौके पर मौत हो गई जबकि बेटा घायल हो गया. पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है

Advertisement
ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला ट्रक ने स्कूटी सवार महिला को कुचला

राजेश भाटिया

  • बैतूल ,
  • 27 जून 2025,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला स्वास्थ्यकर्मी की जान चली गई. मृतका की पहचान स्मिता गंगारे (उम्र 35 वर्ष) के रूप में हुई है, जो चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एनआरसी केयरटेकर असिस्टेंट के पद पर कार्यरत थीं.

जानकारी के अनुसार स्मिता अपने 10 वर्षीय बेटे को स्कूल छोड़ने के लिए स्कूटी से निकली थीं. जैसे ही वे जल संसाधन विभाग कार्यालय के सामने टंकी मार्ग पर पहुंचीं, पीछे से आ रहे सीमेंट से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि स्मिता ट्रक के पहियों के नीचे आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. स्कूटी पर सवार उनका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया.

Advertisement

ट्रक ने महिला स्वास्थ्यकर्मी को कुचला

घटना की सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस से दोनों को चिचोली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. बेटे का इलाज जारी है. स्मिता वर्ष 2007 से स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत थीं. उनकी असमय मृत्यु से पूरे स्वास्थ्य केंद्र में शोक की लहर है.

घटना का सीसीटीवी आया सामने

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक को जब्त कर लिया है. थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement